रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर होटल के कमरे में ड्रग्स कंज्यूम करते युवती का वीडियो आया सामने है. जिसमें वह कोकीन कंज्यूम करने दिखाई दे रही है. ये वीडियो चोरी से बनाया गया है. वीडियो आने के बाद खुलासा हुआ कि राजधानी में धड़ल्ले से मादक पर्दाथ बिक रहा है.
सरकार के संरक्षण में काम कर रहे ड्रग्स माफिया:
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का इस ममाले पर बड़ा बयान सामने आया ही है जिसमें उन्होंने सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि, रायपुर में युवती का ड्रग्स लेते वीडियो वायरल हो रहा है. BJP सरकार के संरक्षण में ड्रग्स माफिया काम कर रहा है. डबल इंजन सरकार में ड्रग्स आ कहां से रहा है.
सरकार के संरक्षण में आ रहा ड्रग्स:
विकास ने आगे कहा कि, सरकार का संरक्षण है इसीलिए ड्रग्स आ रहा है, ड्रग्स माफिया युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रहा है, BJP सरकार के संरक्षण में धड़ल्ले से ड्रग्स बिक रहा है.
अरुण साव ने विकास पर किया पलटवार:
कांग्रेस के ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण दे रही सरकार इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि, नशे के सौदागरों को संरक्षण किसने दिया ये जनता जानती है. हमारी सरकार आने के बाद माफियाओं पर कार्यवाही की गई है.अरुण साव ने आगे कहा कि, जहां भी इस तरह के मामले आएंगे, ठोस और मजबूत का कार्रवाई की जाएगीनशे का अवैध कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.