केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बस्तर के जवानों से की मुलाकात: साथ लंच कर सुरक्षा बलों की सेवा भावना को सराहा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बस्तर के जवानों से की मुलाकात: साथ लंच कर सुरक्षा बलों की सेवा भावना को सराहा

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सोमवार को बस्तर क्षेत्र से आए सुरक्षा बलों के जवानों से मिले। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 70 जवानों से न केवल संवाद किया, बल्कि उनके साथ भोजन भी किया। शाह ने जवानों की बहादुरी, समर्पण और सेवा भावना की खुले दिल से प्रशंसा की।

अमित शाह ने कहा कि नक्सल प्रभावित और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में लगातार तैनात रहकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने जवानों की प्रतिबद्धता को नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में मिल रही सफलता का प्रमुख कारण बताया।

इस मुलाकात के दौरान गृह मंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की और जवानों से उनके अनुभव और सुझाव भी मांगे। उन्होंने संकेत दिया कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ अगली रणनीति तैयार करने से पहले जमीनी स्तर पर काम कर रहे जवानों की राय को महत्व देगी।

 


संबंधित समाचार