भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राहुल गांधी की तरह चुनाव आयोग पर वोट में गड़बड़ी / चोरी के आरोप लगाएं। उमंग का कहना है कि 2023 के विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले मध्यप्रदेश में 50 लाख से ज्यादा वोट बढ़ाए गए। इससे साफ़ होता है कि साजिश के तहत चुनाव आयोग ने चोरी से वोट बढ़ाकर बीजेपी की इलेक्शन जितने में मदद की। उमंग का यह भी कहना है कि कम अंतर से जीत हार वाली सीटों पर 5 हजार से ज्यादा वोट बढ़ाए गए। जिसकी वजह से कांग्रेस को 2023 चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।
26 विधानसभा सीटों पर वोट बढ़ोतरी
इतना ही नहीं उमंग सिंघार ने 26 विधानसभा सीटों पर वोट बढ़ोतरी के तथ्य भी पेश किए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने सर्कुलर जारी कर मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में प्रत्याशियों को नहीं दी अंतिम वोटर लिस्ट। चुनाव के दौरान हुई धोखाधड़ी और वोट चोरी को लेकर वो कोर्ट जायेंगे और सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
कांग्रेस राज्य की 27 सीटों पर चुनाव हारी थी
नेता प्रतिपक्ष ने अनुसार एमपी में 16 लाख वोटों की हेराफेरी की गई थी, जिससे कांग्रेस राज्य की 27 सीटों पर चुनाव हारी थी। सिंघार का आरोप है कि हमने वोट चोरी की चीजों को समझा है, जिससे यह तय होता है कि भाजपा ने जनादेश की चोरी करके सरकार बनाई है, जिसमें चुनाव आयोग की अहम भूमिका रही है. बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी लगातार एमपी में वोट चोरी का आरोप लगा चुके हैं।
बीजेपी ने 165 सीटों के साथ बनाई थी सरकार
बता दें कि 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 230 सीटों में 66 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी ने 165 सीटों के साथ सरकार बनाई थी, जबकि एक सीट निर्दलीय को मिली थी।