होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : MP में बारिश से हाहाकार, स्टेशन पर भरा पानी, स्कूलों में अवकाश का ऐलान

MP Weather Update : MP में बारिश से हाहाकार, स्टेशन पर भरा पानी, स्कूलों में अवकाश का ऐलान

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जबलपुर, शहडोल और कटनी के बुरे हाल हैं। जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन और बरगी बांध प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से डूब गया है। इससे ट्रेनें 4 घंटे लेट हुईं। 

नाले में बही कार

शहडोल से छत्तीसगढ़ जाने वाला रायपुर-पड़रिया मार्ग बंद हो गया है। यहां पोंडा नाला उफान पर है। नाले में कार बह गई। स्थानीय लोगों ने पानी में कूद कर कार सवारों की जान बचाई। कटनी में नदी-नाले उफान पर हैं। उमरिया से संपर्क टूट गया है। मंडला और डिंडौरी जिलों में हो रही तेज बारिश के चलते इन दिनों नर्मदा नदी उफान पर है।  उमरिया में जोहिला डैम का एक गेट खोला गया है। 

स्कूलों में दो दिन का अवकाश

जबलपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते 7-8 जुलाई को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इसके आदेश जारी कर दिए। कटनी में साउथ रेलवे स्टेशन के रास्ते पर तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। आर्डिनेंस फैक्ट्रीकर्मियों को लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है। 

बांध के खोले गेट खुले 

शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा और मोहिनी सागर बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण दोनों बांधों के गेट खोलकर करीब 951 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे सिंध नदी उफान पर आ गई है। सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से सेवढ़ा कस्बे में स्थित पुल पर पानी आ गया है। सेवढ़ा-भिंड मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है। भिंड, सेवढ़ा और आसपास के दर्जनों गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है।

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी। इनमें जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन जिले शामिल हैं। मंगलवार को छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी यानि 204 मिमी या इससे अधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 


संबंधित समाचार