होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर और हेल्पर की मौत, कई यात्री घायल

रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर और हेल्पर की मौत, कई यात्री घायल

जगदलपुर। सोमवार सुबह रायपुर से जगदलपुर जा रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना क्षेत्र में एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा माजीसा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिसमें बस चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।

झपकी आने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे बस चालक को झपकी लग गई, जिसके कारण बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर बस में बुरी तरह फंस गया, जिसे निकालने के लिए कटर मशीन की मदद लेनी पड़ी।

रेस्क्यू टीम ने निकाले घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को बस से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।


संबंधित समाचार