होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को करारा झटका, तिलक वर्मा हुए घायल, New Zealand Series से भी बाहर!

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को करारा झटका, तिलक वर्मा हुए घायल, New Zealand Series से भी बाहर!

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक एक महीने पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा गंभीर चोट के कारण अगले 3 से 4 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। इससे न सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज, बल्कि उनके वर्ल्ड कप अभियान पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

क्या है तिलक वर्मा की चोट:

23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से राजकोट में मुकाबला खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें पेट के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द हुआ। तुरंत उन्हें गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए तुरंत सर्जरी की सलाह दी। अच्छी खबर यह है कि सर्जरी सफल रही है और तिलक अब खतरे से बाहर हैं।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं तिलक:

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) से बातचीत में पुष्टि की कि तिलक की सर्जरी सफल रही है, लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम 3–4 हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में 21 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से उनका बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी खतरा:

तिलक वर्मा पिछले एक साल से भारत के टी20 सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रन बनाकर टीम इंडिया को खिताब दिलाया था। उनकी चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी अहम सीरीज मानी जा रही है।

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी:

तिलक की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी की संभावना मजबूत हो गई है। बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की मेडिकल टीम ने उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है। श्रेयस अय्यर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें कैच लेते समय प्लीहा (Spleen) में चोट लगी थी, लेकिन अब वह पूरी तरह उबर चुके हैं।

शुभमन गिल को मौका मिलने की संभावना कम:

सूत्रों के मुताबिक, तिलक की जगह टीम में श्रेयस अय्यर को प्राथमिकता दी जा सकती है, जबकि शुभमन गिल की टी20 टीम में एंट्री फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है। तिलक वर्मा की चोट ने टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को झटका दिया है। अब सबकी नजरें उनकी रिकवरी पर टिकी हैं, वहीं श्रेयस अय्यर के लिए यह खुद को दोबारा साबित करने का सुनहरा मौका हो सकता है।


संबंधित समाचार