होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IPL 2026: रविंद्र जडेजा बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान? सोशल मीडिया पोस्ट से तेज हुई चर्चा...

IPL 2026: रविंद्र जडेजा बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान? सोशल मीडिया पोस्ट से तेज हुई चर्चा...

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान संजू सैमसन को ट्रेड कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भेज दिया है। इस हाई-प्रोफाइल ट्रेड के बदले राजस्थान ने अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी सैम करन को अपनी टीम में शामिल किया है। संजू सैमसन के जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कौन संभालेगा?

‘थालापथी’ पोस्ट ने बढ़ाई हलचल:

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर रविंद्र जडेजा की एक तस्वीर साझा की। इस पोस्ट का कैप्शन था। “जल्द ही थालापथी” तमिल भाषा में थालापथी का अर्थ होता है लीडर या कमांडर। इस एक शब्द ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसे जडेजा की संभावित कप्तानी से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी की ओर से अब तक कप्तानी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

कप्तानी की रेस में कौन-कौन:

राजस्थान रॉयल्स के पास कप्तानी के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। रियान पराग 2025 सीजन में उपकप्तान हैं, संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं। युवा लेकिन नेतृत्व क्षमता साबित कर चुके हैं। युवा चेहरे, ध्रुव जुरेल और  यशस्वी जायसवाल दोनों भविष्य के लीडर माने जा रहे हैं, लेकिन कप्तानी के लिए अभी अनुभव की कमी मानी जा रही है। अनुभव का सबसे बड़ा नाम रविंद्र जडेजा है, इनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL का लंबा अनुभव, दबाव में फैसले लेने की शानदार क्षमता, सीनियर खिलाड़ी होने के साथ ड्रेसिंग रूम पर मजबूत पकड़ है।

राजस्थान से जडेजा का पुराना रिश्ता:

रविंद्र जडेजा का राजस्थान रॉयल्स से नाता नया नहीं है। 2008 में जब राजस्थान ने पहला IPL खिताब जीता, जडेजा टीम का हिस्सा थे। 2009 में भी RR की जर्सी पहनी इसके बाद 2012 से CSK के साथ जुड़कर टीम की रीढ़ बने। अब एक बार फिर जडेजा की वापसी ने फैंस को पुरानी यादें ताजा करा दी हैं।

क्या जडेजा ही होंगे कप्तान?

फिलहाल राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है, लेकिन सोशल मीडिया संकेत, अनुभव और टीम बैलेंस इन सभी पहलुओं को देखें तो रविंद्र जडेजा कप्तानी की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में फ्रेंचाइजी की ओर से बड़ा ऐलान संभव है।
 


संबंधित समाचार