होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IND vs NZ: टीम इंडिया को बड़ी राहत, फिट होकर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध हुए श्रेयस अय्यर...

IND vs NZ: टीम इंडिया को बड़ी राहत, फिट होकर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध हुए श्रेयस अय्यर...

IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज और वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट घोषित कर दिए गए हैं और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।श्रेयस अय्यर शुक्रवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे, यानी पहले वनडे मुकाबले से ठीक दो दिन पहले। उनकी फिटनेस को लेकर चल रही सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है।

विजय हजारे ट्रॉफी से किया दमदार कमबैक:

श्रेयस अय्यर को पहले ही 15 सदस्यीय भारतीय वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन चयन उनकी फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर था। घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए उन्होंने खुद को पूरी तरह साबित किया। मुंबई की ओर से खेलते हुए श्रेयस ने दो मैचों में 82 और 45 रनों की अहम पारियां खेलीं। इतना ही नहीं, शार्दुल ठाकुर की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम की कप्तानी भी संभाली, जिससे उनकी फिटनेस के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी पर भी मुहर लगी।

गंभीर चोट के बाद अब पूरी तरह तैयार:

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर पिछले साल 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। कैच पकड़ने के प्रयास में उनकी तिल्ली (स्प्लीन) में लैकरेशन हो गया था, जिससे अंदरूनी ब्लीडिंग शुरू हो गई। इस गंभीर चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। करीब दो महीने के रिहैब और फिटनेस टेस्ट के बाद अब श्रेयस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

वडोदरा में होगा पहला वनडे:

भारतीय वनडे टीम का अधिकांश हिस्सा 7 जनवरी को वडोदरा पहुंच चुका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को वडोदरा के नए कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह शहर करीब 15 साल बाद किसी पुरुष अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करेगा।

मिडिल ऑर्डर को मिलेगी मजबूती:

श्रेयस अय्यर की वापसी से भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी। साथ ही टीम मैनेजमेंट के पास प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह वापसी भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

Team India ODI Squad vs New Zealand:

शुभमन गिल (कप्तान),  रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा,
मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।


संबंधित समाचार