रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। 23 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने इस बार बेहद सख्त सुरक्षा और एंट्री नियम लागू किए हैं। पिछले महीने दिसंबर में हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के दौरान मची अव्यवस्था और तोड़फोड़ से सबक लेते हुए क्रिकेट संघ ने इस बार ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ अपनाई है।
तय समय के बाद नहीं मिलेगी स्टेडियम में एंट्री:
CSCS के डायरेक्टर विजय शाह ने स्पष्ट किया है कि IND vs NZ T20 मैच के दिन सभी एंट्री गेट निर्धारित समय पर बंद कर दिए जाएंगे। यदि कोई दर्शक तय समय के बाद स्टेडियम पहुंचता है, तो वैध टिकट होने के बावजूद उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। संघ का कहना है कि बार-बार गेट खोलने से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है और अव्यवस्था फैलने की आशंका रहती है।
पिछले मैच में क्यों बदले गए नियम:
दिसंबर में हुए वनडे मुकाबले के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक देर शाम स्टेडियम पहुंचे थे। कई स्टैंड पहले ही फुल हो चुके थे, जिसके बाद गेट बंद कर दिए गए। इससे नाराज भीड़ ने विरोध किया और कुछ स्थानों पर गेट तोड़कर जबरन एंट्री की गई, जिससे स्टेडियम को नुकसान भी पहुंचा। दर्शकों का आरोप था कि महंगे टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें प्रवेश नहीं मिला, जिसके बाद CSCS की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे।
अब प्राइवेट गार्ड्स पर CSCS सदस्यों की नजर:
पिछले मैच में यह भी शिकायतें सामने आई थीं कि कुछ प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स ने बिना टिकट वाले लोगों को अंदर जाने दिया, जिससे वैध टिकटधारकों को सीट नहीं मिल पाई। इस बार हर एंट्री गेट पर CSCS के अधिकृत सदस्य तैनात रहेंगे, जो सुरक्षा गार्डों की निगरानी करेंगे और सिर्फ वैध टिकटधारकों की एंट्री सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस के साथ बनाया गया मास्टर सिक्योरिटी प्लान:
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए CSCS ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मास्टर प्लान तैयार किया है। पिछले मैच में हुई गड़बड़ियों की बिंदुवार समीक्षा की जा रही है और पुलिस सुझावों के आधार पर स्टेडियम के अंदर और बाहर नया रूट चार्ट, मल्टी-लेयर सिक्योरिटी घेरा, और कंट्रोल्ड एंट्री-एग्जिट सिस्टम लागू किया जाएगा।
मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी:
मुकाबला: भारत बनाम न्यूजीलैंड (दूसरा टी-20)
तारीख: 23 जनवरी 2026
समय: शाम 7:00 बजे (मैच शुरू)
स्थान: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर