Raja Raghuvanshi Case : मध्यप्रदेश के इंदौर के बहूचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर रोजाना अपडेट सामने आता रहा है। मामले में आरोपी सोनम और मृतक राजा के परिजनों के बयान सामने आते रहे है। इसी बीच मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा है कि शिलांग में राजा की आत्मा भटक रही है, इसलिए वह जहां हत्या हुई है वहां पूजापाठ कराएंगे।
विपिन जाएंगे हाईकोर्ट
विपिन का कहना है कि राजा की आत्मा भटक रही है, क्योंकि उसकी धोखे से हत्या की गई है। वही मामले में तीन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद विपिन ने अपना वकील बदल लिया है। विपिन ने कहा है कि वे शिलोम जेम्स की जमानत रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट तक जाएंगे, इसके लिए वे दस्तावेज तैयार कर रहे है।
न्याय प्रक्रिया से खिलवाड़
विपिन का कहना है कि तीन आरोपियों को जमानत मिला यह न्याय प्रक्रिया से खिलावाड़ है। विपिन ने कहा है कि वे अब मामले को चुनौती देंगे। उन्होंने इसके लिए नया वकील किया है। मेरे भाई का अंतिम संस्कार हो चुका है, लेकिन उसकी आत्मा अभी भी शिलांग में भटक रही है। उसकी आत्मा की शांति के लिए वे जहां हत्या हुई थी, वहां पूजापाठ कराएंगे।
आपको बता दे कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुंवशी की हत्या कर दी गई थी। राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई में मिला था। इसके बाद 4 जून को राजा का अंतिम संस्कार किया गया था। मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मामले में तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा था। मामले में अब तक तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।