होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज: नए अवतार में दिखे रश्मिका और आयुष्मान, हॉरर व लव स्टोरी का जबरदस्त तड़का... 

फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज: नए अवतार में दिखे रश्मिका और आयुष्मान, हॉरर व लव स्टोरी का जबरदस्त तड़का... 

Thama teaser out: 'स्त्री 2' के बाद बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' का आज टीज़र रिलीज़ हो हुई है। ये फिल्म हॉरर और थ्रिल से भरपूर हैं. इस फिल्म में हॉरर और लव स्टोरी का जबरदस्त तड़का है। वहीं दूसरी ओर इस मूवी में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा बाकी कलाकारों की मौजूदगी ने फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है। आयुष्मान खुराना टीजर की शुरुआत में पूछते हैं कि, 'क्या 100 साल तुम मेरे बिना जी पाओगी?' इस पर रश्मिका मंदाना जवाब देती है 'एक पल भी नहीं।' जिसके बाद दोनों के बीच रोमांटिक पलों के बीच अंधेरे का माहौल बन जाता है, फिर अचानक डर, और चीख-पुकार सुनाई देती है और इस पूरी कहानी का रुख ही बदल जाते हैं।

इन कलाकारों ने निभाई अहम भूमिका:
 
इस फिल्म में खूंखार वैम्पायर के रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दी नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में 'पंचायत' वाले फैजल मलिक और परेश रावल भी अपनी अहम किरदार निभा रहे हैं, और मलाइका अरोड़ा का स्पेशल डांस नंबर होगा।पहले जारी किए गए पोस्टर्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना बने हैं ‘आलोक जो 'इंसानियत की आखिरी उम्मीद’ बताए जा रहे हैं। रश्मिका मंदाना नजर आएंगी 'ताड़का' रोशनी की पहली किरण’ के रूप में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी होंगे ‘यक्षासन अंधेरे का बादशाह’। परेश राव सहित बाकी कलाकारों के किरदार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी फिल्म है ‘थामा’

स्त्री जैसी फिल्में बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी फिल्म है ‘थामा’। इस यूनिवर्स की शुरुआत 2018 में 'स्त्री' से हुई थी जिसमें  राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद (2022) में भेड़िया, (2024) स्त्री 2 और (2024) मुंज्या रिलीज़ हुईं। वहीं आदित्य सरपोतदार ने अब ‘थमा’ को डायरेक्ट किया है ये मूवी दिवाली 2025 के अवसर पर रिलीज होगी।


संबंधित समाचार