होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

तमनार महिला कांस्टेबल बर्बरता केस: मुख्य आरोपी चित्रसेन साव गिरफ्तार, चप्पलों की माला पहनाकर निकाला गया जुलूस

तमनार महिला कांस्टेबल बर्बरता केस: मुख्य आरोपी चित्रसेन साव गिरफ्तार, चप्पलों की माला पहनाकर निकाला गया जुलूस

अमित गुप्ता// रायगढ़: जिले के तमनार क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य छठे आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पडीगांव, तमनार से हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में सिग्नल चौक से जुलूस के रूप में निकाला गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

वीडियो वायरल होने के बाद तेज हुई कार्रवाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया। इससे पहले पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि सोमवार को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ जांच में और तेजी आई है। पुलिस का कहना है कि वायरल फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

आंदोलन के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल से अभद्रता

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कोयला खदान के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान उग्र भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ अमानवीय और निंदनीय व्यवहार किया था। वायरल वीडियो में देखा गया कि महिला पुलिसकर्मी को दौड़ाकर खेत में गिराया गया और उसके साथ बदसलूकी की गई। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।

वायरल फुटेज में दिखी भयावह तस्वीर

वायरल वीडियो के अनुसार, भीड़ ने महिला कांस्टेबल को घेरकर उसके साथ अभद्रता की। वह अपनी सुरक्षा और सम्मान बचाने की कोशिश करती नजर आई और लगातार भीड़ से छोड़ने की गुहार लगाती रही। बावजूद इसके, कुछ असामाजिक तत्वों ने उसकी मिन्नतों को नजरअंदाज करते हुए उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।

गिरफ्तारी के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला आरक्षकों और पुलिसकर्मियों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई है। पुलिस का कहना है कि कानून के तहत सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी ने कहा—दोषियों को नहीं मिलेगी राहत

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामले में तत्काल संज्ञान लिया गया। उन्होंने कहा कि उपलब्ध फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी ने स्पष्ट किया कि महिला पुलिसकर्मी के साथ इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित समाचार