Border 2 Poster Release: देशभक्ति के जज़्बे को सलाम करते हुए 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सनी देओल ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। ये फिल्म आगामी 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इस नए मोशन पोस्टर में सनी देओल हाथ में बज़ूका थामे भारतीय सैनिक की वर्दी में आंखों में गजब की तीव्रता लिए दिखाई दे रहे हैं । दर्शकों को उनका ये लुक 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की याद दिला रही है। पोस्टर शेयर करते हुए सनी ने लिखा, 'फिर एक बार! हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे'
कई दमदार कलाकार आएंगे नज़र:
अनुराग सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, मेधा राणा, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मोना सिंह जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। वहीं फिल्म का निर्माण जे.पी. दत्ता और भूषण कुमार ने किया है, जबकि इसे जे.पी. फिल्म्स और गुलशन कुमार के टी-सीरीज़ ने साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।
निर्माताओं के बयान:
फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल की भावना है। ‘बॉर्डर 2’ के जरिए हम उस विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते हैं। नई रिलीज डेट दर्शकों को गणतंत्र दिवस वीकेंड में थिएटर्स में एक साथ आने का मौका देगी।"
निर्देशक अनुराग सिंह ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज डेट का ऐलान प्रतीकात्मक है। यह दिन हमें उन बलिदानों की याद दिलाता है जो हमारे सैनिकों ने भारत की आज़ादी के लिए दिए। इस फिल्म के जरिए उनकी अमर भावना को सलाम करना मेरे लिए सम्मान है।"