होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Param Sundari : इंतजार खत्म ! सिद्धार्थ-जाह्नवी की 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में हुई रिलीज़, ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने दर्शकों की उमड़ी भीड़

Param Sundari : इंतजार खत्म ! सिद्धार्थ-जाह्नवी की 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में हुई रिलीज़, ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने दर्शकों की उमड़ी भीड़

'Param Sundari'release today : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म परम सुंदरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है। जिसमे दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का भरपूर मजा मिलेगा। बता दें कि यह पहली बार है कि जब सिद्धार्थ-जाह्नवी बड़े पर्दे पर एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। फिल्म 29 अगस्त यानि की आज थेटर्स में रिलीज हो गई, तो वही एक्टर्स का ऑनस्क्रीन रोमांस दर्शकों को कितना पसंद आया। आइए जानते है। 

एक खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई गई

 

सिनेमाघरों में रिलीज होते ही " परम सुंदरी "को लेकर रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर लोग तो इसे काफी एंटरटेनिंग बता रहे हैं। एक पोस्ट में, जान्हवी और सिद्धार्थ की एक रील के साथ एक ने लिखा- केमिस्ट्री 15/10! और मुझे कहना होगा, @janhvikapoor इससे बेहतर कभी नहीं दिखीं। @tusharjalota आपने @sidmalhotra और जान्हवी के साथ एक जादुई, मजेदार और खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई है।

परम सुंदरी एक फुल एंटरटेनमेंट फिल्म

एक यूजर ने एक्स पर लिखा- #ParamSundariReview #ParamSundari एक फुल एंटरटेनमेंट है, कॉमेडी और रोमांस का एक मजेदार मिश्रण जो आपको बांधे रखता है। #JanhviKapoor अपनी अब तक के बेस्ट रोल में चमकती हैं जबकि #SidharthMalhotra हमेशा की तरह जबरदस्त हैं।

क्या है परम सुंदरी की कहानी?

रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा परम सुंदरी की कहानी नॉर्थ के लड़के और साउथ की लड़की की प्रेम कहानी है। इस फिल्म की तुलना शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर सुपरहिट चेन्नई एक्सप्रेस से की जा रही है। उस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। खैर, परम सुंदरी को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। मूवी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। 

25 जुलाई 2025 को पहले फिल्म होनी थी रिलाज

बता दें कि पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलाज होने जा रही थी, लेकिन अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के क्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलाज डेट को बदलकर  29 अगस्त कर दिया गया। मैडॉक फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म परम सुंदरी के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं और इसके डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं ।

फिल्म में सिद्धार्थ-जाह्नवी के साथ इन कलाकारो ने किया काम 

फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा रेंजी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म की कहानी गौरव मिश्रा, अर्श वोरा और तुषार जलोटा ने लिखी है । तो वही  इस फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और इसमें म्यूजिक सचिन-जिगर का है


संबंधित समाचार