होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Security : मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा होगी हाईटेक, होंगी ये व्यवस्थाएं

MP Security : मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा होगी हाईटेक, होंगी ये व्यवस्थाएं

MP Security : महिलाओं और सड़क सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अब एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार अब सुरक्षा के लिए हाईटेक तकनीकों का उपयोग करेगी। सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए एक लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगे। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों में 15 हजार हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे।

कंट्रोल रूम को मिलेगा अलर्ट

सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले कैमरों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है, जिससे ये सुनसान स्थानों पर भी पैनी नजर रख सकेंगे। किसी भी आपात स्थिति या खतरे की आशंका पर यह सिस्टम खुद-ब-खुद कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेगा। साथ ही, यदि कोई महिला का पीछा करता है या संदिग्ध गतिविधि करता है, तो कैमरे उस व्यक्ति को ट्रैक भी कर सकेंगे।

ट्रैफिक नियंत्रण पर सरकार सतर्क

इसके अलावा, सड़क हादसों और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर भी सरकार सतर्क है। लगभग 2000 चौराहों पर कैमरों की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाने की कोशिश की जाएगी। यह पहल न केवल महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था में सहायक होगी। 


संबंधित समाचार