सीहोर : मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते प्रदेश के 15 जिलों के स्कूलों में जहां दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। तो वही घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए सीहोर और सागर के कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। जिसके चलते अब स्कूलों का संचालन सुबह 9:30 के बाद होगा। यह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई, अनुदान प्राप्त और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में कल से लागू होंगे।
बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला
यह आदेश केवल प्राथमिक या माध्यमिक स्कूलों तक सीमित नहीं है। आंगनबाड़ी, प्री-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों सहित कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी छात्रों पर यह निर्णय समान रूप से लागू होगा। कलेक्टर ने यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है।
कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के लिए आदेश जारी
सीहोर में शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए कलेक्टर बालागुरू के. ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निश्चित किया है कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 9:30 के बाद ही लगाई जाएगी। 6 जनवरी से यह आदेश सभी स्कूलों में लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
सागर कलेक्टर में भी बदला स्कूलों का समय
तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए सागर जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय / आई.सी.एस.ई./सी.बी.एस.ई./ अनुदान प्राप्त एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं प्रातः 9.30 बजे से पहले संचालित नहीं होगी। जिसको लेकर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आदेश भी जारी कर दिए है।