होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

15-16 अगस्त को रायपुर में सर्राफा बाजार रहेगा बंद, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर छुट्टी की घोषणा

15-16 अगस्त को रायपुर में सर्राफा बाजार रहेगा बंद, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर छुट्टी की घोषणा

रायपुर। राजधानी रायपुर के सर्राफा कारोबारियों ने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 16 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) के मौके पर दो दिन तक अपने व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा पारंपरिक नियमों के अनुरूप लिया गया है।

संघ के अध्यक्ष धरमचंद भंसाली, सचिव जितेंद्र गोलछा, कोषाध्यक्ष अनिल कुचेरिया, उपाध्यक्ष नीलेश सेठ एवं मनोज अग्रवाल, तथा सह-सचिव विनय गोलछा और संजय देशमुख ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

दो दिवसीय अवकाश की आधिकारिक घोषणा

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार:

15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इन दोनों अवसरों पर रायपुर का समस्त सराफा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। सभी व्यापारी इस परंपरा का पालन करते हुए व्यापारिक गतिविधियाँ बंद रखेंगे।

ध्वजारोहण एवं सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन

15 अगस्त को रायपुर सर्राफा एसोसिएशन एवं सदर बाजार व्यवसायिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 10:30 बजे नाहटा मार्केट (सदर बाजार) में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत स्वल्पाहार का भी आयोजन रहेगा।


संबंधित समाचार