भोपाल : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही बड़े पर्दे पर दोबारा वापसी करने जा रहे है। राजकुमार राव ने वैसे तो पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए है। लेकिन इस बार एक्टर एक क्रिकेटर का रोल प्ले करने जा रहे है। जिसको लेकर मेकर्स ने तैयारी भी शुरू कर दी है। बता दें कि ये बायोपिक फिल्म भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बनने जा रही है। जिसके लिए राजकुमार राव करीब एक माह तक सौरव गांगुली के साथ रहेंगे और क्रिकेटर के तौर-तरीके सीखेंगे।
राजकुमार राव अक्टूबर महीने में जायेंगे कोलकाता
डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि फिल्म को अंकुकर गर्ग और लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर कोलकाता पहुंच चुके हैं और लगभग लोकेशन भी फाइनल की जा चुकी है। इसे लेकर डायरेक्टर्स द्वारा सारे स्टेडियम की रेकी भी की जा चुकी है। राजकुमार राव अक्टूबर के महीने में फिल्म के लिए कोलकाता पहुंचेंगे और सौरव गांगुली "दादा " के साथ रहकर उनके निजी जीवन और क्रिकेट में बारे में गहराई से समझेंगे।
रोल बेहद चैलेंजिंग
राजकुमार राव के लिए यह किरदार निभाना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योकि राजकुमार राव राइट हैंडेड हैं, जबकि सौरव गांगुली लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं। यही कारण है कि राजकुमार राव को दादा का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।। अब देखना होगा कि राजकुमार राव इस रोल में लोगों को कितना लुभाते हैं। गौरतलब है कि फैंस इस बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के जरिए उन्हें सौरव गांगुली की जिंदगी के कई अनकहे पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा।