
रायपुर | रायपुर के लालपुर स्थित NHMMI हॉस्पिटल के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने गंभीर लापरवाही के चलते अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। साथ ही निरस्तीकरण का नोटिस जारी करते हुए ₹20,000 का जुर्माना भी लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 24 सितंबर 2024 की है, जब एक मरीज की एयर एंबुलेंस में मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि मरीज को बिना किसी डॉक्टर के एयरपोर्ट तक ले जाया गया था, जो कि मेडिकल प्रोटोकॉल के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
इस लापरवाही को लेकर प्रशासन ने इसे गंभीर चूक माना और अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की सिफारिश की।
मृतिका के परिजन ने की थी शिकायत
मामले में मृतिका के बेटे ने कलेक्टर गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई थी। कलेक्टर ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
अब हुई कार्रवाई
हॉस्पिटल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित
निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ
₹20,000 का जुर्माना अधिरोपित