
रायपुर– संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज आरंग क्षेत्र के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय एवं कृषि विभाग के कार्यालय का जायजा लिया और संबंधित शाखाओं में कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
सीएमओ को कैशबुक अधूरी होने पर नोटिस:
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार एवं एसडीएम आरंग को निर्देशित किया गया कि छह माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। वर्षा पंजी का संधारण जल्द पूर्ण करने और नामांतरण एवं बंटवारा के मामलों की साप्ताहिक सुनवाई कर उन्हें निराकृत करने के भी निर्देश दिए गए। नगर पालिका कार्यालय में लापरवाही सामने आने पर सीएमओ को कैशबुक अधूरी होने पर नोटिस जारी किया गया। साथ ही एक महीने से अधिक समय से अनुपस्थित लेखापाल विकास कुमार सिंह को भी नोटिस थमाया गया।
तहसीलदार आरंग को वर्षा पंजी पूर्ण करने के दिए निर्देश:
निरीक्षण के अगले चरण में संभागायुक्त ने ग्राम रसनी का दौरा किया, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, मिडिल स्कूल, पंचायत भवन एवं एनआरएलएम सेंटर का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केंद्र रसनी की प्रभारी त्रिवेणी चंद्राकर को संस्थागत प्रसव न कराए जाने के गंभीर मामले में नोटिस जारी किया गया।संभागायुक्त कावरे ने सभी अधिकारियों को जनता से जुड़े कार्यों में समयबद्धता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए मैदानी अमले की सक्रियता और जवाबदेही आवश्यक है।