Pachmarhi News : मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में विश्व प्रसिद्ध करिअप्पा म्यूजिकल कंपनी में आर्मी बैंड ट्रेनिंग पर भूटान से आए एक आर्मी जवान की डूबने से मौत हो गई है। जवान की कंपनी के पीछे लगी झील में डूबने से मौत हुई है। जवान का नाम शिवांग जेलसेन था, उसकी उम्र उमर 27 वर्ष थी।
जानकारी के अनुसार पचमढ़ी में एशिया का सबसे बड़ा आर्मी म्यूजिकल इंस्टिट्यूट है,जिसे करियप्पा कंपनी के नाम से जाना जाता है। विश्व भर से आर्मी के जवान ट्रेनिंग लेने के लिए इंडिया के पचमढ़ी में आकर ट्रेनिंग लेते हैं। यह जवान भी 5 महीनो की ट्रेनिंग के लिए पचमढ़ी आया था।
थाना प्रभारी पचमढ़ी अनूप उइके, ने बताया कि जवान अक्सर तालाब के पास जाया करता था। कभी-कभी वह मछली पकड़ने के लिए भी वहां जाता था। खाना खाने के बाद जवान वहां गया और अचानक वह तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि जवन के साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। मामला अंतरराष्ट्रीय था, इसीलिए पोस्टमार्टम भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज में कराया गया। मामला अंतरराष्ट्रीय होने के कारण रक्षा मंत्रालय को संबंधित रिपोर्ट भेजी जाएगी।