होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : बड़ी खबर ! कांग्रेस नेता का बेटा निकला लड़की और ड्रग्स का सप्लायर, यासीन की चैट्स से हुआ खुलासा

MP NEWS : बड़ी खबर ! कांग्रेस नेता का बेटा निकला लड़की और ड्रग्स का सप्लायर, यासीन की चैट्स से हुआ खुलासा

भोपाल : मध्यप्रदेश में ड्रग्स के कारोबार को बढ़वा देने वाले आरोपी यासीन अहमद को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तो वही आरोपी के करोड़ों रूपए के घर और फार्महाउस पर भी प्रसाशन ने बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया। मामले में पुलिस जहां लगातार कार्रवाई कर बड़े बड़े खुलासे कर रही है। तो वही भोपाल ड्रग्स केस में पुलिस ने कांग्रेस नेता के बेटे के भी शामिल होने का खुलासा किया । कांग्रेस नेता का बेटा अंशुल सिंह उर्फ भूरी न सिर्फ ड्रग्स सप्लाई करता था। बल्कि युवतियों के बदले पैसे के लेने देने भी करता था। फ़िलहाल पुलिस ने अंशुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वही मामल में आगे की जांच जारी है। 

अंशुल भूरी पर 40 से अधिक मामले दर्ज 

पुलिस ने जांच में पाया की महिला राजनेता और पूर्व कांग्रेस पार्षद राज सिंह का बेटा अंशुल सिंह ड्रग्स और लकड़ी सप्लाई करने में यासीन मछली का साथ देता था। इस बात का खुलासा पुलिस को यासीन के चैट्स से हुआ। पुलिस ने यह भी बताया कि अंशुल भूरी नए भोपाल में ड्रग्स का काम देखता था। जिस पर 40 से अधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस नेता के पुत्र को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है। ताकि केस से जुड़े अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यासीन मछली के पास ड्रग्स है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसका पीछाकर गिरफ्तार किया। इस दौरान यासीन के पास से एक ग्राम ड्रग्स और एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर का नाम बताया, शाहवर के पास से भी दो ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी। यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। जांच में सामने आया है कि यासीन न केवल ड्रग्स तस्करी में शामिल था, बल्कि अवैध हथियारों की तस्करी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन अपराधों में भी लिप्त था। उसके मोबाइल और मैकबुक से कई आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स बरामद हुए हैं, जो इस पूरे नेटवर्क की गहरी परतें खोल रहे हैं। बता दें कि आरोपी यासीन अहमद मध्य प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता शफीक मछली का बेटा है। 
 

 


संबंधित समाचार