MP NEWS : रीवा में आकाशीय बिजली ने ली 2 लोगों की जान, जबलपुर सड़क हादसे में 2 की मौत, जांच जारी

MP NEWS : रीवा में आकाशीय बिजली ने ली 2 लोगों की जान, जबलपुर सड़क हादसे में 2 की मौत, जांच जारी

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा में आसमान से आकाशीय बिजली मौत बनकर गिरी, जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। तो वही जबलपुर में रफ़्तार का कहर देखने को मिला, जहां पिकअप वाहन और ट्रक में हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। यह हादसा रायपुर जबलपुर हाइवे पर  हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

पेड़ के नीचे बैठे कर फ़ोन चला रहे थे सभी

पहली घटना रीवा की है। जहां पनवार थाना क्षेत्र के मनकाडाढ गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बारिश होने के चलते सभी लोग गांव में पेड़ के नीचे बैठे कर फ़ोन चला रहे थे । इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दो की जान चली गई।  इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर मामले में आगे की जांच शुरू की। 

रायपुर जबलपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा

दूसरी घटना जबलपुर के थाना बरेला की गौर पुलिस चौकी का है। जहां सड़क हादसे का शिकार होने के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार तीन युवक पिकअप वाहन में सवार होकर काम से जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। यह हादसा रायपुर जबलपुर हाइवे पर हुआ। 
 


संबंधित समाचार