MP Weather Update : मध्यप्रदेश में भारी बारिश से नदी-नालों में उफान की वजह से कई मार्ग बंद हो गए हैं। शहडोल में दोपहर करीब 12 बजे बाणसागर डैम के 2 गेट खोल दिए गए। इसके बाद एक-एक कर सात गेट खोले गए। डैम का जलस्तर 339.13 मीटर तक पहुंच गया है। गेट खोलने के 24 घंटे पहले नर्मदा नदी के किनारे के रहवासी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।
ब्यौहारी क्षेत्र में नदी में आए उफान से एक परिवार के घर के चारों तरफ पानी भर गया। एसडीआरएफ की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद राम सुमन कुशवाहा के परिवार के 6 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। देवलौंद में तेज बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया। इस हादसे में मकान के नीचे दबने से एक पुजारी की मौत हो गई। नौड़िया गांव की समधिन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। शनिवार तड़के पुल से पानी का स्तर कम होने पर मार्ग फिर से खुल गया। रीवा जिले के गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के घर में पानी घुस गया। इधर, छतरपुर में राजनगर तहसील के ग्राम दिदोनिया में एक परिवार के 5 लोग बन्ने नदी में फंसे गए थे। ये लोग खेत में झोपड़ी में सो रहे थे, तभी अचानक पानी बढ़ गया। करीब 10 घंटे बाद उनका रेस्क्यू किया जा सका।
एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल गिरी
रीवा में बने एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल गिर गई। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 10 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तब एयरपोर्ट इसकी क्वालिटी को लेकर बड़ी बात कही थी, उन्होंने कहा था कि अगले 5 दशकों को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का निर्माण किया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं। बारिश के कारण एयरपोर्ट के अंदर भी पानी भर गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
दतिया में तीन बच्चियां डूबीं
जिले के इंदरगढ़ में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। चार बच्चियां खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंचीं और नहाने के दौरान गहराई में चली गईं। इसमें तीन की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया। मृत बच्चियों की पहचान टीना आदिवासी (15), नताशा आदिवासी (10) और अरुणा आदिवासी (6) के रूप में हुई है।
रायसेन में कई मार्ग बंद
रायसेन जिले में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। जिससे बीना नदी उफान पर आ गई है। लगातार बारिश से सिलवानी स्टेट हाईवे-44 भी प्रभावित हुआ है। सिलवानी-उदयपुरा मार्ग पर स्थित तेंदोनी नदी पर करीब 8 फीट पानी आ गया है, जिससे इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। बीना नदी के उफान पर आने से खजूरिया, महुना गूजर, माला, चंदोरिया, मानपुर, बेरखड़ी, विनायकपुर, बर्री कला, हरदौट सहित एक दर्जन गावों के रपटों पर पानी आ गया है। पिछले 24 घंटे से इन गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। सभी मार्ग जलमग्न हैं।