होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

राहुल गांधी के छग दौरे सांसद बृजमोहन का तंज: बोले-'चाहे राहुल आएं या खड़गे, भ्रष्टाचार के आगोश में डूबी है कांग्रेस' 

राहुल गांधी के छग दौरे सांसद बृजमोहन का तंज: बोले-'चाहे राहुल आएं या खड़गे, भ्रष्टाचार के आगोश में डूबी है कांग्रेस' 

रायपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जल्द छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. इस मामले पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस खेमों में बटी हुई है भ्रष्टाचार के आगोश में डूबी है, चाहे राहुल आएं या खड़गे या सोनिया जी आ जाएं, सब नेता एक साथ अपने गुट के नेताओं को समझाएं। विपक्ष मजबूत होगा तो सरकार भी अच्छी चलेगी।

PM मोदी करेंगे वर्चुअली चर्चा:

PM मोदी छत्तीसगढ़ के 22 नेताओं से वर्चुअली चर्चा करेंगे। इस मामले पर सांसद  अग्रवाल ने  कहा कि, '11 साल मोदी जी के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चर्चा करेंगे ऐसे लीडर्स जो मोदी जी के साथ काम किए उनसे चर्चा होगी, योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है या नहीं इस योजनाओं में कैसे बदलाव करने हैं इस पर चर्चा होगी।

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सियासत:

वहीं दूसरी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सियासत गरमाई हुई है कांग्रेस ने कहा कि,बंगाल के मजदूरों को घुसपैठिए बताकर की कार्रवाई है, इस मंत्री अग्रवाल ने कहा कि उसकी जांच होगी, उसके बाद जो होगा वो सही है। इसके अलावा जग खरीदी विवाद पर सांसद बृजमोहन ने कहा कि, सरकार इस पर कड़ी करवाई करेगी, ऐसे कुछ भी आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है।   

 
 


संबंधित समाचार