भोपाल : मध्य प्रदेश सहित देशभर में स्वस्छता अभियान के तहत घरों के साथ साथ सार्वजनिक जगहों पर टॉयलेट बनाएं जा रहे है। ताकि लोगों की सेहत और पर्यावरण ठीक रहे। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भी जगहे जगहे पर सार्वजनिक शौचालय बनाएं गए है। जहां लोग महज कुछ रूपए देकर इसका उपयोग करते है। लेकिन अब प्रसाशन ने सार्वजनिक शौचालय के उपयोग की भी राशि में बढ़ोतरी कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
सार्वजनिक शौचालय का शुल्क 10 रुपये हुआ
दरअसल, महापौर मालती राय हाल ही में अधिकारियों के साथ एक बैठक में शामिल हुई। जिसमे उन्होंने विभिन प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए सार्वजनिक शौचालय का शुल्क छह रूपए की बजाए 10 रुपये करने का फैसला लिया है। इतना ही इन्ही बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर सहित नीलबड़, संजीव नगर, मालीखेड़ी और प्रेमपुरा पर 25 करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से नए विसर्जन घाट भी विकसित किए जायेंगे।
नॉन स्लम EWS के लिए 26 आवंटियों को मंजूरी
वहीं भौंरी, कलखेड़ा, बागमुगालिया फेस-एक, हिनोतिया आलम और रासलाखेड़ी प्रोजेक्ट में नॉन स्लम EWS के लिए 26 आवंटियों को मंजूरी दी गई। आलम नगर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेसर्स सांई कंस्ट्रक्शन को 15 दिसंबर तक का एक्सटेंशन। यह प्रोजेक्ट 16 जून 2025 को पूरा होना था। इसी तरह रासलाखेड़ी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेसर्स पैराडाइज को 31 दिसंबर तक का एक्सटेंशन। यह प्रोजेक्ट 14 अप्रैल 2025 को पूरा होना था।