भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जान दी। पत्नी ने जिस वक़्त यह कदम उठाया उस समय वह घर पर अकेली थी। जब शाम को पति घर पहुंचा तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। जिस वजह से सुसाइड का खुलासा नहीं हुआ। फिलहल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
आत्महत्या की वजह अज्ञात
यह पूरी घटना जहांगीराबाद इलाके की है। जहां हेड कॉन्स्टेबल दिनेश भदौरिया (30) की पत्नी चांदनी भदौरिया ने रविवार शाम को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिस वक्त चांदनी ने यह कदम उठाया उस वक़्त घर पर कोई नहीं था। दिनेश भदौरिया अपने बच्चों को घुमाने के लिए लाल परेड ले गए थे। जहां जब थोड़ी देर के बाद घर लौटे तो पत्नी फांसी के फंदे पर झूलती मिली। महिला ने आत्महत्या क्यों की फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।