रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल की बेटी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी महानगर की मोहताज नहीं होती। महज 14 वर्ष की उम्र में पंक्ति बेदरकर ने जूनियर मिस इंडिया 2026 जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘मिस फोटोजेनिक’ का खिताब अपने नाम किया और प्रतियोगिता के टॉप-5 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया।
सशक्त प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल:
देशभर से आई 179 प्रतिभागियों के बीच पंक्ति की यह उपलब्धि किसी सपने से कम नहीं है। आत्मविश्वास, अनुशासन और मंच पर सशक्त प्रस्तुति के दम पर उन्होंने जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया। हम अकादमी में कक्षा 9वीं की छात्रा पंक्ति ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए यह दिखाया कि ग्लैमर के साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान भी उतनी ही जरूरी है।
मंच पर दिखी बस्तर की संस्कृति की झलक:
पंक्ति ने अपने इंट्रोडक्शन और प्रस्तुतिकरण में बस्तर की संस्कृति, परंपराओं और स्वतंत्रता सेनानियों से मिली प्रेरणा को खूबसूरती से पिरोया। आधुनिक सोच और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का यह संतुलन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा, जिसने उन्हें ‘मिस फोटोजेनिक’ का खिताब दिलाया।
जल्द जगदलपुर लौटेंगी पंक्ति:
लगातार राष्ट्रीय मंचों पर सफलता हासिल कर रही पंक्ति जल्द ही अपने होम टाउन जगदलपुर लौटने वाली हैं। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि माँ दंतेश्वरी की कृपा और बस्तर व छत्तीसगढ़वासियों के आशीर्वाद का परिणाम है।
बस्तर के हर सपने की जीत:
14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना, टॉप-5 में जगह बनाना और एक प्रतिष्ठित खिताब जीतना यह सिर्फ पंक्ति की व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि बस्तर के हर बच्चे के सपनों की उड़ान है। पंक्ति बेदरकर ने यह साबित कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े इतिहास रचे जा सकते हैं, बस हौसले और मेहनत सच्चे होने चाहिए।