होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

साउथ एक्टर शानवास का स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हुआ निधन, फिल्मों और कई TV धारावाहिकों में किया काम...

साउथ एक्टर शानवास का स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हुआ निधन, फिल्मों और कई TV धारावाहिकों में किया काम...

Actor Shanavas death: साउथ एक्टर शानवास का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे थे. मिली जानकारी के मुताबिक वह  बीते कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, उन्हें केरल के तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर सोमवार देर रात को उनका निधन हो गया। बता दें एक्टर काफी समय से किडनी से जुड़ी समस्याएं थी. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन सोमवार देर रात जी उन्होंने अंतिम सांस ली।

इन फिल्मों से करियर शुरू किया करियर:

शानवास ने बालचंद्र मेनन की फिल्म ‘प्रेमगीतंगल’ से अभिनय की शुरुआत की थी। अपने करियर में उन्होंने कई टेलीविज़न धारावाहिकों और लगभग 96 से अधिक फिल्मों में काम किया। बता दें कि उनका करियर चार दशक तक चला। उनके कुछ यादगार कामों में ‘नीलगिरी’, ‘मझनिलावु’, ‘गानम’, ‘मानिथाली,’  ‘ह्यूमन’  और ‘आझी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

2022 में किया था कमबैक: 

इसके अलावा उन्होंने मोहनलाल की फिल्म 'चाइना टाउन' के साथ लंबे अंतराल के बाद साउथ सिनेमा में वापसी की थी। और  ब्लॉकबस्टर ‘जन गण मन’ में वह आखिरी बार 2022 की नजर आए थे जिसमें शानवास ने पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका निभाई थी।

इस अभिनेता के थे बेटे:

शानवास ने दिग्गज अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे होने के बाद भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने टीवी और फिल्म दोनों में वर्सेटाइल भूमिकाएं निभाकर अपना नाम कमाया था। ऐसे में मलयालम फिल्म उद्योग और प्रशंसकों में उनके निधन की खबर से शोक की लहर है।


संबंधित समाचार