होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जवानों को बड़ी सफलता: 8 लाख का इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में ढेर

जवानों को बड़ी सफलता: 8 लाख का इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में ढेर

बीजापुर: बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। कुख्यात माओवादी स्नाइपर और PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। यह कार्रवाई 4 जुलाई को शुरू हुए एक सघन एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुई। सोढ़ी कन्ना पर ₹8 लाख का इनाम घोषित था।

कैसे हुई मुठभेड़?

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि माओवादियों की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने 4 जुलाई से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तेलंगाना राज्य समिति, नेशनल पार्क एरिया कमेटी (नेपाए) और PLGA बटालियन नंबर 01 के माओवादियों की मौजूदगी की पुष्टि होते ही अभियान तेज़ कर दिया गया।

ऑपरेशन के दौरान रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। सर्चिंग के दौरान एक सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई।

कौन था सोढ़ी कन्ना?

डिप्टी कमांडर – PLGA बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 02 स्नाइपर के रूप में प्रशिक्षित और सीसीएम माड़वी हिडमा का करीबी सहयोगी था, टेकलगुड़ियम क्षेत्र में सक्रिय धरमारम कैंप हमले सहित कई बड़ी घटनाओं में शामिल था।  ₹8 लाख का इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना के मारे जाने को माओवादी संगठन के लिए स्नाइपर क्षमताओं के लिहाज़ से बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री:

.303 रायफल – 1 नग

जिंदा कारतूस – 5 नग

AK-47 का मैग्जीन और 59 जिंदा राउंड

माओवादी वर्दी – 1 जोड़ी

कोडेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर

नक्सली साहित्य, पिट्ठू बैग, रेडियो, और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं


संबंधित समाचार