भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम फिर पहुंची। इस बीच अनुशंसाओं पर यथेष्ट कार्रवाई नहीं होने पर आयोग ने नाराजगी जताई है। इसकी जानकारी प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ये टीम लव जिहाद ड्रग्स और धर्मांतरण मामले में राजधानी भोपाल पहुंची है।
दो दिन तक करेगी जांच:
बताया जा रहा है कि, भोपाल में TIT कॉलेज लव जिहाद कांड और ड्रग्स जिहाद कांड को लेकर मानव अधिकार आयोग की टीम दोबारा जांच के लिए भोपाल पहुंची अगले दो दिन तक जांच करेगी। प्रियांक कानूनगो ने मीडिया से भी आग्रह किया पीड़ितों का विश्वास स्थापित करने में सहयोग करें इसके अलावा मानव अधिकार आयोग की टीम ने पुलिस कर्मियों को भी बड़ी हिदायत दी है।
अनुशंसाओं पर यथेष्ट कार्रवाई:
इसके आगे प्रियांक ने कहा कि, भोपाल में कॉलेज जाने वाली हिंदू लड़कियों को लक्षित कर ग्रूम करके ड्रग्स दे कर बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर इस्लाम में धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोप वाले सांप्रदायिक लैंगिक अपराध के प्रकरण में आयोग की अनुशंसाओं पर यथेष्ट कार्रवाई नहीं की गई है। अतः दोबारा जांच के लिए आयोग की टीम अगले दो दिन के लिए भोपाल पहुंच गई है।
पुलिस कर्मियों को दी हिदायत:
यदि कोई पीड़ित अथवा साक्षी अपने बयान अथवा शिकायत देना चाहें तो निर्भय हो कर संपर्क कर सकते हैं। भोपाल पुलिस के कर्मियों को हिदायत है कि आयोग की टीम सामने प्रस्तुत करने के नाम पर मासूम पीड़ितो के घर वर्दी पहन कर ताम झाम से जा कर पीड़ितों को सामाजिक रूप से लज्जित कर डहलाने का काम ना करें, अन्यथा ठीक नहीं होगा। मीडिया के बंधुओं से भी निवेदन है कि न्याय व्यवस्था में पीड़ितों का विश्वास स्थापित करने में सहयोग करें।