MP Morning News : राजधानी भोपाल में बीते दिनों कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक के बाद एक गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। कहीं गौ-मांस से भरा ट्रक पकड़ा गया तो कहीं नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली और नगर निगम में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पकड़ा 25 टन गौ-मांस
राजधानी भोपाल में 17 दिसंबर की देर रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस हेडक्वार्टर के पास 25 टन गौ-मांस से भरा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक को भवानी हिंदू संगठन और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रोका। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की। ट्रक ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्पेशल DG के घर पर तैनात होमगार्ड से लूट
भोपाल में स्पेशल डीजी के निवास पर तैनात एक होमगार्ड सैनिक से बदमाश ने मोबाइल छीन लिया और एटीएम कार्ड के जरिए ₹29 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने उसी दिन गोविंदपुरा थाने में सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने 22 दिन बाद मामला दर्ज किया। घटना 24 दिसंबर की चेतन ब्रिज स्थित एसबीआई एटीएम की बताई जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
नाबालिग से दुष्कर्म का खुलासा
राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंची पीड़िता की मेडिकल जांच में वह करीब 6 माह की गर्भवती पाई गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना था। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भोपाल नगर निगम में सरिया घोटाला
संबल घोटाले के बाद अब भोपाल नगर निगम में सरिया घोटाले का मामला सामने आया है। वार्ड-53 भेल संगम कॉलोनी में मात्र 240 मीटर लंबी नाली में कागजों पर 16,139 किलोग्राम सरिया दिखाया गया। इंजीनियर बिना साइट विजिट के 13 लाख रुपये का बिल पास करने की तैयारी में थे, लेकिन निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने कोर-कटिंग के आदेश दिए। मामले में असिस्टेंट इंजीनियर निशांत तिवारी और प्रभारी ईई बृजेश कौशल की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
स्नूकर क्लब में जानलेवा हमला
कोहेफिजा थाना क्षेत्र के लालघाटी स्थित एक स्नूकर क्लब में देर रात फरदीन नामक युवक पर दो बदमाशों ने नुकीले हथियार से जानलेवा हमला किया। आरोपी अमन और जिब्रान बताए जा रहे हैं। फरदीन के सिर में गंभीर चोट आई है और उसका इलाज जारी है। घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि देर रात तक स्नूकर क्लब कैसे संचालित हो रहा था।
डॉक्टर के घर लाखों की चोरी
मिसरोद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक डॉक्टर के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि डॉक्टर परिवार के साथ घर में मौजूद था और मुख्य गेट बंद करना भूल गया था। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।