होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

morning breaking: सीएम साय का सरगुजा दौरा, विधायक मूणत करेंगे जनता से संवाद, 11 जुलाई को होगी साय कैबिनेट की बैठक, बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन, शिवराज सिंह चौहान का अंबिकापुर दौरा...

morning breaking: सीएम साय का सरगुजा दौरा, विधायक मूणत करेंगे जनता से संवाद, 11 जुलाई को होगी साय कैबिनेट की बैठक, बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन, शिवराज सिंह चौहान का अंबिकापुर दौरा...

Morning Breaking: सीएम विष्णुदेव साय आज सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे. आज रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत जनता से संवाद करेंगे. मानसून सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक का आयोजन होगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आज अंबिकापुर दौरा है.मैनपाट में बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन है.

सीएम विष्णुदेव साय का सरगुजा दौरा: 

सीएम विष्णुदेव साय आज सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे. इस बीच वह 09:30 बजे सांसद, विधायकों के साथ प्रशिक्षण ट्रेनिंग में शामिल होंगे. इसके बाद 10 बजे रोपाखार कैंप से PWD विश्राम गृह जाएंगे. जहां पर PWD विश्राम गृह में सीएम आराम करेंगे. 

मूणत करेंगे जनता से संवाद:

आज रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत जनता से संवाद करेंगे. जहां पर वह जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे.10 जुलाई से मूणत जानचौपाल की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पश्चिम विधानसभा के अलग अलग वार्डों की समस्याओं का समाधान करेंगे. ये जनचौपाल 10 से 14 जुलाई तक शाम 4 बजे से लगेगी.  

साय कैबिनेट की बैठक:

मानसून सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक का आयोजन होगा. ये बैठक 11 जुलाई को मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11:30 बजे होगी. इस दौरान विधानसभा सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर चर्चा हो सकती है. 

मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे अंबिकापुर:

वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आज अंबिकापुर दौरा है. इस बीच वह मैनपाट में विधायक ,सांसद,मंत्रियों को ट्रेनिंग देंगे. जिसके लिए वह दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 08:45 को रायपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद वह रायपुर से विशेष विमान में अंबिकापुर 09: 45 दरिमा एयरपोर्ट आएंगे. फिर सड़क मार्ग से मैनपाट जाएंगे. यहां पर शिवराज सिंह चौहान 11 बजे से एक घंटे प्रशिक्षण देंगे. फिर दोपहर 2 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन:

मैनपाट में बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन है. जहां पर योग के साथ हुई दूसरे दिन की शुरुआत हुई है. इस बीच सीएम साय सहित सभी सांसद, विधायकों ने योग आसान किया. योग के बाद खाली समय में मंत्री और विधायक गेम खेलते नजर आए. वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधायक अनुज शर्मा, भावना बोहरा, गोमती साय ने सांप सीढ़ी का खेल  खेला. योग सेशन के बाद सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि, आज दूसरे दिन की शुरुआत योग से हुई है.आज व्यायाम और मस्ती भरा खेल भी खेले,सभी लोग एंजॉय कर रहे है. आज मंत्री शिवराज और वी सतीश अन्य नेताओं का संबोधन प्राप्त होगा. 
 

 


संबंधित समाचार