होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Morning breaking: CM दो जिलों का करेंगे दौरा, शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर युवाओं विरोध, कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा शुरू, कांग्रेस करेगी आर्थिक नाकेबंदी, भूपेश बघेल जाएंगे ED दफ्तर...

Morning breaking: CM दो जिलों का करेंगे दौरा, शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर युवाओं विरोध, कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा शुरू, कांग्रेस करेगी आर्थिक नाकेबंदी, भूपेश बघेल जाएंगे ED दफ्तर...

Morning breaking: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने अनोखा विरोध चुना है. कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2025 की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. सीएम साय आज भिलाई और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे.  कांग्रेस 22 जुलाई को आर्थिक नाकेबंदी करेगी. राजधानी रायपुर में 1 हफ्ते बाद फिर मानसून एक्टिव हो गया है. संचालनालय में पदस्थ महिला डिप्टी डायरेक्टर से ठगी हुई है.

मुख्यमंत्री साय का दौरा कार्यक्रम: 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दौरा कार्यक्रम करेंगे. इस कड़ी में सीएम साय आज भिलाई और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. जिसके लिए वह सुबह 10:35 बजे हेलीपैड से भिलाई के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे "वर्ल्ड स्किल फेस्टिवल, वेलेडिक्टरी फंक्शन" के शामिल होंगे. फिर दोपहर 12:45 बजे सीएम साय बिलासपुर पहुंचेंगे. जहां पर 12:50 बजे "रजक युवा गाडगे सम्मेलन" कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा वह सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. और दोपहर 02:55 बजे  सीएम साय वापस राजधानी रायपुर आएंगे. इस बीच शाम 6 बजे "WAKO INDIA राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025" समापन एवं वितरण समारोह में शामिल होंगे, बता दें ये कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.

शिक्षक भर्ती की मांग लेकर विरोध:

छत्तीसगढ़ में 57,000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने अनोखा विरोध चुना है. दरअसल डीएड-बीएड बेरोजगार मिलकर "शिक्षक भर्ती विवाह" का मंचन करेंगे. साथ ही नाटक में शिक्षक भर्ती को दुल्हन और बेरोजगार को दूल्हा बनाया जाएगा. फिर शादी की पूरी रस्मों के साथ व्यंग्यात्मक आयोजन होगा.

कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा आज:

कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2025 की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. ये 2 पालियों में परीक्षा होगी. जिसके मुताबिक प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली द्वारा आयोजित की जा रही है. 

कांग्रेस 22 जुलाई को करेगी आर्थिक नाकेबंदी:

प्रदेश में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी मामले में 22 जुलाई को कांग्रेस आर्थिक नाकेबंदी करेगी. इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ चक्काजाम होगा. खनिज संसाधनों को निजी हाथों में देने का विरोध होगा. 

रायपुर के कई इलाकों में हुई बारिश:

राजधानी रायपुर में 1 हफ्ते बाद फिर मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके चलते देर रात से लगातार यहां पर बारिश हो रही है. जिससे कई इलाकों में पानी भरा वहीं कुछ इलाकों में रात में बिजली गुल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज दिन भर रुक रुक कर राजधानी में बारिश की संभावना जताई है.

महिला डिप्टी डायरेक्टर से हुई ठगी:
  
संचालनालय में पदस्थ महिला डिप्टी डायरेक्टर से ठगी हुई है. दरअसल शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगो ने 90 लाख रुपए ठग लिए है. बता दें कि  महिला ने Phone Pay और RTGS के माध्यम से दी राशि थी. मार्च महीने से लेकर अब तक किश्तों में साइबर ठगो के लाखों रुपए की ठगी कई गई. फिलहाल इस  मामले में राखी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट है.  

भूपेश बघेल बेटे करेंगे चैतन्य से मुलाकात  .

 छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले मामले में ED ने 5 दिनों की रिमांड पर रखा है. जिससे मिलने के लिए आज 20 जुलाई को भूपेश बघेल ED दफ्तर जाएंगे. जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रविवार रात को ही रवाना होंगे, जहां पर AICC के केंद्रीय नेताओं से बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और ED की कर्रावाई को लेकर बातचीत करेंगे. बता दें कि रविवार दोपहर 1 बजे भूपेश बघेल ED ऑफिस में अपने बेटे चैतन्य से मुलाकात करेंगे.

 


संबंधित समाचार