होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Film Jailer 2 : तीन दशक बाद फिर साथ दिखेंगे रजनीकांत-मिथुन की जोड़ी

Film Jailer 2 : तीन दशक बाद फिर साथ दिखेंगे रजनीकांत-मिथुन की जोड़ी

Film Jailer 2 : भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज रजनीकांत और मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। करीब 30 साल बाद दोनों की जोड़ी फिल्म ‘जेलर 2’ के जरिए दर्शकों को जबरदस्त सरप्राइज देने जा रही है। मिथुन ने खुद इस बात की पुष्टि की है और बताया कि फिल्म की शूटिंग 25 अगस्त से शुरू हो रही है।

एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने बताया है कि वो और रजनीकांत लंबे समय से दोस्त हैं। कुछ दिनों एक कार्यक्रम में मुलाकात के दौरान दोनों ने साथ काम करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा की रजनी ने मुझसे मजाक में कहा कि अब हमें कुछ साथ करना चाहिए, और मैंने तुरंत हामी भर दी। 

भाग्य देवता के बाद अब जेलर 2

आपको बता दे कि रजनीकांत और मिथुन इससे पहले साल 1995 की बंगाली फिल्म भाग्य देवता में साथ दिखे थे। इससे पहले दोनों ने 1989 की फिल्म भ्रष्टाचार में दिखाई दिए थे। लेकिन अब तीन दशक बाद, दोनों एक बार फिर से अपने फैंस को चौंकाने वाले है। यह भी बता दें कि जेलर 2 के अलावा मिथुन फौजी नाम की एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बाहुबली फेम प्रभास उनके साथ दिखाई देंगे। 

कौन होता है सच्चा कलाकार?

मिथुन ने इंटरव्यू के दौरान कह कि वो कभी भी खुद को दोहराना पसंद नहीं करते। मैं अब भी उतना ही उत्साहित रहता हूं जितना अपने शुरुआती दिनों में था। मुझे हर बार अलग तरह का रोल करना पसंद है। कॉमेडी हो, एक्शन हो या इमोशनल हो, मेरा मानना है कि एक सच्चा कलाकार वही होता है जो हर बार दर्शकों को चौंका दे।

फैंस के तोहफा

बता दें कि रजनीकांत और मिथुन जैसे दो सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का मौका किसी फिल्मी त्योहार से कम नहीं होगा। जेलर 2 न सिर्फ एक बड़ी फिल्म हैै। फैंस को अब बस शूटिंग के शुरू होने और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।


संबंधित समाचार