MP WEATHER NEWS : MP में काले बादलों ने डाला डेरा, 30 जिलों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP WEATHER NEWS : MP में काले बादलों ने डाला डेरा, 30 जिलों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले जहां उफान पर है। तो वही कई जगहों पर रेलवे ट्रैक बह गया, तो कई जगहों पर स्कूल और स्कूल के रास्ते जलमग्न हो गए। ऐसे में मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें पन्ना, दमोह, सतना, मऊगंज, सीधी, रीवा और जबलपुर शामिल है।

इन जिला में आज और कल भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 2 ट्रफ गुजर रही है। इसलिए सूबे में तेज बारिश का दौर चल रहा है। अगले 4 दिन तक मौसम  ऐसा ही बना रहेगा। एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने रहने के चलते गरज चमक और तेज आंधी- तूफान के साथ जोरदार बारिश का सिलसिला प्रदेश के अधिकतर जिलों में जारी रहेगा। 


संबंधित समाचार