होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Ujjain Mahapor News : सीएम मोहन के गढ़ में महापौर के भाई पर चाकूओं से हमला

Ujjain Mahapor News : सीएम मोहन के गढ़ में महापौर के भाई पर चाकूओं से हमला

Ujjain Mahapor News : मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में उज्जैन महापौर के भाई पर चाकूओं से हमला होने का मामला सामने आया है। उज्जैन में शुक्रवार-शनिवार की रात बदमाशों ने सौंफ मांगने को लेकर शुरू हुए विवाद में महापौर मुकेश टटवाल के मौसेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी मिलकर मारपीट कर रहे हैं। एक बदमाश चाकू मारते हुए भी दिखाई दे रहा है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सौंफ मांगने पर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार उज्जैन शहर के संत नगर चौराहे पर उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल की स्वर्ग पान की दुकान पर चाकूबाजी की घटना हुई। दरअसल, ढांचा भवन निवासी लक्ष्मीकांत अंधेरिया महापौर मुकेश टटवाल के मौसेरे भाई हैं। वे शुक्रवार की रात दुकान बंद कर रहे थे, उसी दौरान बदमाश लक्की उर्फ लोकेंद्र वाड़िया, सौरभ भरानी और पिंकेश अखंड निवासी हाथीपुरा वहां आए और सौंफ मांगी। इस दौरान कहासुनी हो गई। पहले बदमाशों ने लक्ष्मीकांत से मारपीट कर दी और चले गए, लेकिन कुछ देर बाद वे दोबारा लौटे और चाकू से हमला कर भाग गए। हमले में चाकू लक्ष्मीकांत के हार्ट के पास फेफड़ों में जा लगा। रविवार को उनका निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ, लेकिन डॉक्टरों ने अगले 72 घंटे उनकी स्थिति नाजुक बताई है। माधवनगर थाना पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

महापौर क्या बिगाड़ लेगा

महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि दुकान उनकी है, जिसे उनका मौसेरा भाई संभालता है। दुकान बंद करते समय सौंफ न देने पर चार युवकों ने खुलेआम हमला किया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है। हमलावर यह तक कह रहे थे 'महापौर तेरा भाई तो हमारा क्या बिगाड़ लेगा।' महापौर ने कहा कि एसपी को फोन करने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।


संबंधित समाचार