होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मऊगंज गद्दा-चद्दर घोटाला : ड्राय फ्रूट के बाद अब एमपी में ‘गद्दा-चद्दर घोटाला, उड़ाए 10 लाख 

मऊगंज गद्दा-चद्दर घोटाला : ड्राय फ्रूट के बाद अब एमपी में ‘गद्दा-चद्दर घोटाला, उड़ाए 10 लाख 

मऊगंज गद्दा-चद्दर घोटाला : मध्यप्रदेश में रोजाना नए नए घोटाले सामने आते ही जा रहे है। प्रदेश के शहडोल जिले के ड्राय फ्रूट घोटाले का मामला अभी ठंड़ा नहीं हुआ की मऊगंज में एक और घोटाले ने जन्म ले लिया है। यहां जिम्मेदारों ने जल गंगा संवर्धन की आड़ में 40 मिनट के अंदर 10 लाख रुपये उड़ा दिए। हैरानी की बात तो यह है कि खर्च ऐसा किया, जिसका कोई नामोनिशान ही नहीं। जिम्मेदारों ने बिजली की दुकान से गद्दे और चादर किराए पर लिए। ऐसे में अब सोचने वाली बात है कि अब बल्व बेचने वाले बिस्तर तक किराए पर देने लगे है क्या?

बिजली की दुकान से लिए गद्दे चादर 

जानकारी के अनुसार बीते 17 अप्रैल को मऊगंज के खैरा ग्राम में जल गंगा संवर्धन अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम 40 मिनट का था, जिसमें 10 लाख रूपए उड़ा दिए। पूरा का पूरा पैसा एक ही वेंडर के पास पहुंचा। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस बेंडर के पास पहुंचा वो कही नजर ही नहीं आता। जिम्मेदारों ने चाय, नाश्ता, मिठाई, किराना, गद्दे, चादर सब कुछ एक ही दुकान से लिया। वो भी एक बिजली की दुकान से। 

लोगों को नहीं मिला पानी

चलो खैर जो भी हुआ सब सुनियोजित ढंग से घोटाला हुआ, लेकिन हद तो तब हुई जब पता चला की कार्यक्रम में करीब 150 लोग शामिल हुए थे, लेकिन किसी को चाय, नाश्ता, मिठाई तो छोड़ों, पानी तक नहीं मिला। और तो और कार्यक्रम में शामिल होने आई एक महिला जनपद अध्यक्ष को मंच पर बैठने के लिए जगह तक नहीं मिली। खुद जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पानी तक तो नसीब नहीं हुआ, फिर चाय नाश्ते के नाम पर लाखों के बिल कैसे बन गए। एक ग्रामीण ने यह तक कहा है कि कार्यक्रम के दौरान गंदे टैंकर का पानी पिलाया गया। 

आखिर कौन जिम्मेदार?

वही सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि पंचायत दर्पण पोर्टल पर मौजूद नोटशीट में साफ साफ लिखा है कि खर्च क लिए 2 लाख 54 की राशि स्वीकृत की गई है, लेकिन जिम्मेदारों ने 7 लाख 45 हजार से अधिक की राशि निकाल ली, वो भी बिना प्रस्ताव के। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह हे कि आखिर ये घोटाला किसके इशारों पर हुआ? किसके इशारे पर इतनी बड़ी राशि निकली गई? आखिर 10 लाख रूपये का चाय नाश्ता कौन पेल गया?


संबंधित समाचार