होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर मरीन ड्राइव स्थित गोल्ड जिम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

रायपुर मरीन ड्राइव स्थित गोल्ड जिम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

रायपुर:  तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित नामी गोल्ड जिम में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा जिम जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग जिम खुलने से पहले लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सुबह राहगीरों ने देखी लपटें, तुरंत दी सूचना

सुबह के समय राह चलते लोगों ने जिम की इमारत से धुआं और आग की लपटें उठते देखीं। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सारा जिम सामान जलकर राख

इस हादसे में जिम के भीतर रखा सभी उपकरण – मशीनें, वेट्स, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण – पूरी तरह जल गए। जिम संचालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि नुकसान की अनुमानित राशि करोड़ों में हो सकती है।

शॉर्ट सर्किट हो सकता है आग का कारण

तेलीबांधा पुलिस ने मामले में आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन अधिकारी अभी पक्के तौर पर कुछ कहने से बच रहे हैं।

कोई जनहानि नहीं, बड़ा हादसा टला

गोल्ड जिम शहर के सबसे बड़े फिटनेस सेंटरों में से एक है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग वर्कआउट के लिए आते हैं। हादसा जिम खुलने से पहले हुआ, जिससे किसी की जान नहीं गई। अगर ये हादसा वर्कआउट के समय होता, तो जानमाल की भारी हानि हो सकती थी।
 


संबंधित समाचार