रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस का भी बड़ा शो हो रहा है। दरअसल कांग्रेस ने किसान-जवान-संविधान सभा आयोजित की है। जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आमसभा होगी, जिसमें हजारों की भीड़ आने का दावा किया गया है। इसके लिए सभी पदाधिकारियों-नेताओं को जिम्मा दिया गया है। ये कार्यक्रम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर आज होने वाली है
तीन बड़े डोम में भरा पानी:
वहीं रायपुर में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे तीन बड़े डोम में पानी भर गया है. कर्मचारीपानी खाली करने में जुटे हुए है, लेकिन बारिश के बीच भारी भीड़ जुटाने की चुनौती होगी। बता दें कि खड़गे की सभा में बस्तर और सरगुजा से भी लोग आ रहे हैं, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा स्थल में पानी भरा है, और जहां लोग बैठेंगे वहां ही पानी फैला हुआ है। ये कार्यक्रम साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित है. जहां पर 10 हजार से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है.
जनसभा को करेंगे संबोधित:
जहां पर किसान, जवान और संविधान जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल नियमित विमान से सुबह 11.30 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे।एयरपोर्ट से वे सीधे होटल कोर्टयार्ड मेरियट पहुंचेंगे। वहां थोड़ी देर रुकने के बाद दोपहर 12.30 बजे सभास्थल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे सभास्थल पहुंचकर किसान, जवान और संविधान जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद खड़गे दोपहर 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे। 5 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक लेंगे। बैठक के बाद 6 बजे शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
सभास्थल का पायलट ने लिया जायजा:
पायलट ने लिया सभास्थल का जायजा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को होने वाली 'किसान जवान संविधान सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे। पायलट ने आयोजन स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे। सचिन पायलट ने मंच, पंडाल, सुरक्षा और तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा, बारिश है, बादल हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है।