MP Congress : मध्यप्रदेश में आगामी चुनावी तैयारियों और मौजूदा सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस संगठन की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक आज हुई। जिसमें प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में तय किया गया कि अलग-अलग कमेटियां बनाकर सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा जाएगा।
वोट चोरो, गद्दी छोड़ो
प्रदेश कांग्रेस ने अपने अभियान का नाम वोट चोरो, गद्दी छोड़ो रखा है, जो सत्तारूढ़ दल पर वोटों की हेरा-फेरी के आरोपों को लेकर केंद्रित होगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस 14 अगस्त की रात 8 बजे जिला और ब्लॉक स्तर पर कैंडल मार्च निकालेगी। यह मार्च लोकतंत्र की रक्षा और ईवीएम व चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए गए सवालों के विरोध में होगा।
जिलों में निकलेंगी रैलियां
इसके बाद 22 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रदेश के जिलों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इन रैलियों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, खासकर बड़े शहरों और राजधानी भोपाल में नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध में उनका समर्थन जुटाएंगे। हस्ताक्षर अभियान के लिए एक विशेष प्रपत्र तैयार किया जाएगा, जिसमें लोग अपनी राय दर्ज कर सकेंगे।
वेबसाइट बंद होने का आरोप
बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग की मध्यप्रदेश वेबसाइट बंद कर दी गई थी। कुछ पलों के लिए वेबसाइट खुली, लेकिन फिर बंद हो गई। यह संदेह पैदा करता है।