होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

क्रिकेट कोच को बताया ‘शाहरुख खान’, ट्रोल हुए कपिल शर्मा, ट्रोलर को मज़ाकिया अंदाज में दिया जवाब...

क्रिकेट कोच को बताया ‘शाहरुख खान’, ट्रोल हुए कपिल शर्मा, ट्रोलर को मज़ाकिया अंदाज में दिया जवाब...

Kapil Sharma Trolling: कॉमेडियन और टीवी होस्ट कपिल शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि उनका हल्का-फुल्का मज़ाक है, जिसे कुछ यूज़र्स ने गंभीरता से ले लिया।‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक हालिया एपिसोड के बाद कपिल को ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने भी अपने चिर-परिचित मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रोलर को जवाब देकर मामला शांत कर दिया।

शो में क्या हुआ था? जानिए पूरा मामला:

शो के हालिया एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेहमान बनकर पहुंची थी। टीम के साथ कोच अमोल मज़ुमदार भी मौजूद थे। बातों-बातों में कपिल शर्मा ने वर्ल्ड कप जीत की तारीफ करते हुए अमोल मज़ुमदार की तुलना फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान के किरदार से कर दी। कपिल ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि सोशल मीडिया पर लोग अमोल को शाहरुख खान जैसा हैंडसम बता रहे हैं। इस पर अमोल मुस्कुरा दिए और माहौल हल्का बना रहा।

जेमिमा रोड्रिग्स का मज़ेदार कमेंट:

इसी दौरान भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने भी हंसी-मज़ाक में कहा कि कोच ने अपना नाम अमोल मज़ुमदार से बदलकर ‘कबीर मज़ुमदार’ कर लिया है, जो फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का नाम था। स्टूडियो में मौजूद सभी लोग इस मज़ाक पर हंसते नजर आए।

सोशल मीडिया पर क्यों भड़के यूज़र्स?

हालांकि यह मज़ाक कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद नहीं आया। एक X (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने कपिल शर्मा को ‘इडियट’ कहते हुए लिखा कि ‘चक दे इंडिया’ का असली हीरो हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी थे, न कि फिल्म का किरदार। यूज़र ने आरोप लगाया कि कपिल बिना तथ्य जाने मज़ाक कर रहे हैं।

कपिल शर्मा का ट्रोलर को करारा लेकिन मज़ेदार जवाब:


ट्रोलिंग पर कपिल शर्मा ने भी बिना नाराज़ हुए, मज़ाक में ही जवाब दिया। कपिल ने लिखा “महोदय, मैंने कबीर खान कब कहा? मैंने शाहरुख खान कहा था, वो भी मज़ाकिया अंदाज़ में। जो आपको शायद समझ नहीं आएगा क्योंकि आपका तानसेन बेसुरा है। हा-हा-हा। खैर, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। खुश रहें और खुशियां फैलाएं।” कपिल के इस जवाब को सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने खूब पसंद किया।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लगातार सुर्खियों में:

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने नए सीज़न को लेकर लगातार चर्चा में है। अब तक शो में प्रियंका चोपड़ा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम जैसी कई बड़ी हस्तियां नज़र आ चुकी हैं, और कपिल शर्मा का बेबाक अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।कपिल शर्मा का यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि कॉमेडी को लेकर हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती। जहां कुछ लोग मज़ाक को दिल से लेते हैं, वहीं कुछ उसे विवाद बना देते हैं। लेकिन कपिल ने अपने जवाब से साफ कर दिया कि ह्यूमर को ह्यूमर की तरह ही लेना चाहिए।


संबंधित समाचार