होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Prithvipur Video : प्रेमी से मिलने की जिद, बीच सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा

Prithvipur Video : प्रेमी से मिलने की जिद, बीच सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा

Prithvipur Video : निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती ने बीच सड़क पर बैठकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। युवती सड़क पर बैठकर रोती-बिलखती रही और बार-बार एक ही बात दोहराती रही,“दीपक को बुला दो, वह थाने में है, मुझे उससे मिला दो।” युवती के हंगामे के कारण कुछ ही देर में सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए।

पुलिस का समझाने का प्रयास

मामले की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी देर तक युवती को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित करते हुए उसे थाने ले गई। इस दौरान मौके पर जमा भीड़ युवती से लगातार सवाल करती रही कि दीपक कौन है और वह कहां की रहने वाली है, लेकिन युवती रोते हुए यही कहती रही कि वह पिछले नौ महीनों से दीपक के साथ रह रही है और उससे बेहद प्यार करती है।

प्रेम प्रसंग का मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हंगामा कर रही युवती की पहचान पूजा पाल के रूप में हुई है। पूजा पाल का प्रेम संबंध दीपक पाल नामक युवक से है, जो निवाड़ी जिले का ही निवासी है। दीपक वर्तमान में भोपाल के एक होटल में काम करता है। बताया जा रहा है कि दीपक भोपाल से अपनी प्रेमिका पूजा के साथ पृथ्वीपुर पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दीपक मौके से पूजा को छोड़कर चला गया।

सड़क पर युवती का हंगामा

अपने प्रेमी के अचानक चले जाने से परेशान पूजा कुछ समय तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन जब दीपक का कोई पता नहीं चला तो वह भावनात्मक रूप से टूट गई और बीच सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगी। इसी कारण यातायात प्रभावित हो गया और स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

प्रेमी युगल को चेतावनी

पुलिस पूजा को थाने लेकर पहुंची, जहां कुछ देर बाद उसका प्रेमी दीपक भी पहुंच गया। दोनों के मिलने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई किए बिना प्रेमी युगल को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह सार्वजनिक स्थान पर हंगामा न करें। समझाइश के बाद दोनों को थाने से जाने दिया गया।


संबंधित समाचार