होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Betul News : बैतूल में भगवा झंडे जलाने पर बवाल, दो आरोपी गिरफ्तार

Betul News : बैतूल में भगवा झंडे जलाने पर बवाल, दो आरोपी गिरफ्तार

अरूण कुमार, बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के गंज क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात भगवा झंडे जलाने की घटना सामने आई, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

सम्मलेन के लिए लगाए थे झंडे

दरअसल, बैतूल जिले में आगामी दिनों में विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन प्रस्तावित है। इन्हीं आयोजनों को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा गांवों और शहर के कई इलाकों में भगवा झंडे लगाए गए थे। गंज थाना क्षेत्र के लोहिया वार्ड में भी शुक्रवार की रात घरों के सामने भगवा झंडे लगाए गए थे। यह इलाका मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं। 

सुबह जले में भगवा झंडे

पुलिस के अनुसार, देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने लोहिया वार्ड में लगाए गए भगवा झंडों को निकाला और थोड़ी दूरी पर ले जाकर उन्हें जला दिया। शनिवार सुबह जब हिंदू संगठनों की प्रभातफेरी निकली, तब जले हुए झंडे देखे गए। इसके बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही घटना की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

दो आरोपी गिरफ्तार 

जांच के दौरान घटनास्थल के पास स्थित एक घर के सीसीटीवी कैमरे में दो युवक कार से आते हुए दिखाई दिए, जो झंडे निकालते नजर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान तौफीक और मुशर्रफ के रूप में की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इलाके में पुलिस बल तैनात

गिरफ्तारी के बाद इलाके में फैला तनाव काफी हद तक शांत हो गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस घटना के पीछे कोई और व्यक्ति या संगठन तो शामिल नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।


संबंधित समाचार