भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ है. दरअसल आज प्रदेश के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें खरगोन खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
इस वजह से बदला मौसम:
सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में मानसून कि वजह से एक मध्य प्रदेश के मंडला और गुना जिले से होते हुए एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी बना हुआ है। ये साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी अरब सागर और पंजाब के ऊपरी क्षेत्र में बन रहें है। जिसका सीधा असर प्रदेश में हो रहा है।
24 घंटे में हुए बारिश का आंकड़ा:
ऐसे में अगर पिछले 24 घंटे में हुए बारिश का आंकड़ा देखें तो इंदौर में 8.1, रायसेन में 8.2, खरगोन में 8.8, नर्मदापुरम में 5.9, बैतूल में 2.4, पचमढ़ी में 5.4, रायसेन में 8.2, रतलाम में 28, शिवपुरी में 6.4, छिंदवाड़ा में 13.02, मंडला में 10.4, , सागर में 2.8, उज्जैन में 21, खजुराहो में 11.8, नौगांव में 14.2 उमरिया में 7.4 और रीवा में 1.3 मिलीमीटर बारिश हुई।