जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में सड़क हादसे का शिकार होने के चलते प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे की मौत हो गई। शिंदे अपनी टीम के साथ एक लड़की को भगाने के मामले में आरोपी को पकड़ने निकले थे। इस दौरान तेज रफ्तार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि एएसआई दानी सिंह नरते और आरक्षक आशुतोष भारती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका इलाज अस्पतल में जारी है।
जबलपुर के थाना भेड़ाघाट क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला जबलपुर के थाना भेड़ाघाट क्षेत्र का है। जहां बुधवार रात को जब आरक्षक अभिषेक शिंदे सड़क किनारे खड़े होकर बस से आ रहे अपराधी का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद से आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही घटना की पुलिस हादसा या फिर हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।