होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bigg Boss 19 : इंतजार खत्म ! कल से शुरू होगा Bigg Boss 19, ग्वालियर की तान्या मित्तल बनी शो का हिस्सा

Bigg Boss 19 : इंतजार खत्म ! कल से शुरू होगा Bigg Boss 19, ग्वालियर की तान्या मित्तल बनी शो का हिस्सा

भोपाल : टीवी जगत का मोस्ट पॉपुलर और अवेटेड शो बिग बॉस 19 आखिरकार कल यानि की 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट फाइनल हो चुके है। तो वही हर साल की तरह इस साल भी एक्टर सलमान खान शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। बिग बॉस 19 में इस बार कई बड़े कलाकारों के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी इस रियलिटी शो में लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे। जिसमे ग्वालियर की बेटी का भी नाम शामिल है। 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर और मॉडल

बता दें कि ग्वालियर की तान्या मित्तल मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर और मॉडल है। जो की साल 2019 में प्रयागराज कुम्भ मेले में हुई भगदड़ को लेकर सुर्खियों में आई थी। तान्या सिर्फ बिजनेस और सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने ब्यूटी पेजेंट्स में भी अपनी छाप छोड़ी. साल 2018 में उन्हें Miss Asia 2018, Miss Tourism Universe India, और Miss Beautiful Smile 2018 जैसे खिताबों से नवाजा गया. इन अवॉर्ड्स ने उनकी पर्सनालिटी और करियर को नई ऊंचाई दी। 

तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स

तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 1998 में ग्वालियर में जन्मी तान्या ने 19 साल की उम्र में अपना स्टार्टअप ‘Handmade Love’ लॉन्च किया, जिसके तहत उन्होंने हैंडमेड बैग्स बनाना शुरू किया. देखते ही देखते यह ब्रांड दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया और तान्या को एक युवा एंटरप्रेन्योर के रूप में पहचान मिली। तान्या की शो में एंट्री को लेकर मध्यप्रदेश वासियों में खासी उत्साह है। तान्या बिग बॉस के घर में कब तक रहती है ये तो आने वाला समय बताएगा। 

कलर्स टीवी पर शो होगा टेलीकास्ट 

हमेशा की तरह बिग बॉस इस बार भी कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। जिसका इस बार का थीम 'घरवालों की सरकार' है। इस शो को इस बार भाईजान के साथ बॉलीवुड के 3 सितारें होस्ट करेगें। जिसमे करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे सेलिब्रिटीज के नाम शामिल है। तो वही शो की अवधि को भी 3 माह से बढाकर 5 माह कर दिया है। यह पहली बार होगा जब शो को पहले ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके बाद टीवी पर दिखाया जाएगा। हर एपिसोड JioCinema पर पहले डाले जाएंगे, और लगभग डेढ़ घंटे बाद उसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
 


संबंधित समाचार