होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जीएसटी विभाग की बड़ी जांच पूरी, टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा जल्द

जीएसटी विभाग की बड़ी जांच पूरी, टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा जल्द

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। बीते महीने रायपुर समेत राज्य के 22 अलग-अलग स्थानों पर की गई इस छापेमारी के बाद दस्तावेजों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। खास बात यह है कि जांच के दायरे में रायपुर के पास स्थित एक नामी गुटखा फैक्ट्री भी आई है, जिस पर टैक्स चोरी का संदेह है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग जल्द ही टैक्स चोरी से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकता है। शुरुआती जांच में ही 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है। इसके बाद जांच अधिकारियों ने संबंधित संस्थानों के सभी दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला और अब फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

दोषियों पर पड़ेगी बड़ी मार

सूत्रों की मानें तो टैक्स चोरी में लिप्त पाए गए कारोबारियों पर करोड़ों रुपये का टैक्स वसूला जाएगा और भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है। विभाग का कहना है कि टैक्स जमा किए बिना अब व्यापार करना मुश्किल होगा और नियमों की अनदेखी पर कड़ी कार्रवाई तय है।

टैक्स कलेक्शन में मजबूत प्रदर्शन

जीएसटी विभाग की सख्ती का असर प्रदेश के टैक्स कलेक्शन पर भी साफ दिखाई दे रहा है। बीते तिमाही में छत्तीसगढ़ टैक्स संग्रह के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में रहा है। अब विभाग की नजर इस तिमाही में भी बेहतर प्रदर्शन बनाए रखने पर है।

कारोबारियों को सख्त संदेश

विभाग ने यह संदेश साफ कर दिया है कि टैक्स नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कारोबारी टैक्स भुगतान में कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित समाचार