राजधानी रायपुर से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ग्रेसफुल मीडिया के संचालक रंजन पुरोहित ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मेडिकोज हॉस्पिटल के पीछे स्थित उनके निवास की बताई जा रही है। घटना से इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के दौरान घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से जुड़ी परिस्थितियों को समझा जा सके।
9 जनवरी 2025 के जानलेवा हमले से जुड़ा हो सकता है कनेक्शन
उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी 2025 को रंजन पुरोहित पर उनके घर के पास जानलेवा हमला हुआ था। उस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उस हमले और वर्तमान आत्महत्या की घटना के बीच कोई संबंध तो नहीं है।
जांच जारी, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी।