नर्मदापुरम : प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल 14 अगस्त गुरूवार को पचमढी प्रवास पर आ रहे हैं। राज्यपाल श्री पटेल 14 अगस्त की सुबह 8:45 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा पचमढी के लिए रवाना हुए। और 9:10 बजे पचमढ़ी हैलीपेड पहुंचे। राज्यपाल पटेल का बाद का समय आरक्षित रहेगा।
पचमढ़ी में करेंगे विश्राम
राज्यपाल पटेल पचमढी स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन 15 अगस्त को सुबह 08 बजे पचमढी स्थित राजभवन में ध्वजारोहण करेंगे एवं उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। राज्यपाल श्री पटेल 16 अगस्त की सुबह 11 बजे हेलीकॉपटर से हेलीपैड पचमढ़ी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।